23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 । मतदान प्रतिशत अपराह्न 3:00 बजे तक- 62.28%
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव सुबह 7 बजे से जारी है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 105, 106, 107, 108, 267, 268, 353, 354, 244, 246, 247, 248, 225, 200 और 201 में पीठासीन पदाधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली. साथ ही डीसी ने विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को सही तरीके से भरने और कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा माधवी मिश्रा ने सभी जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय भी मौजूद रहे