Ramgarh राधा गोविंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया
बच्चियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई
Ramgarh/Newslens: रामगढ़ राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के प्रांगण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. नीलम चौधरी, डॉ. देवेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया।
इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह व राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी द्वारा विश्वविद्यालय का प्रतीक चिह्न व अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत हुआ। विधायक ने अपने संबोधन में राधा गोविंद विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। साथ ही उन्होंने कृमि रोधी दवा एलबेंडाजोल की गोली एक से उन्नीस वर्ष तक के सभी बच्चों से छह माह में एक बार अवश्य लेने की सलाह दी। इसके फायदे के बारे में बताते हए उन्होंने कहा कि यह दवा न केवल शारीरिक विकास में सहायक है बल्कि मानसिक विकास में भी अत्यधिक उपयोगी है। वही इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने कहा कि फरवरी में कृमि मुक्त किए जाने वाले लक्षित बच्चों की कुल संख्या 408727 है। इसमें निजी स्कूलों में अध्ययनरत 105200 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जबकि स्कूल ना जाने वाले 116286 बच्चों को क्रीमी रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच राधा गोविंद इंटर नेशनल स्कूल, राधा गोविंद हाई स्कूल दीन दयाल उपाध्याय मेगा स्किल सेंटर एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।