Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रामगढ़ महाविद्यालय का निरीक्षण ।

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में डिस्पैच सेंटर, मतगणना केंद्र एवं बज्रगृह बनाने को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर सुश्री मिश्रा ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में मीडिया सेल, वाहन कोषांग सहित अन्य के संचालन व योजनाबद्ध तरीके से मतगणना संपन्न कराने के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने मतगणना के दिन परिसर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।