900 किलोग्राम जावा महुआ किया गया नष्ट
40 लीटर अवैध जुलाई शराब किया गया जब्त
रामगढ़ : जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद, अजय कुमार गोंड द्वारा टीम गठित कर नियमित रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार की सुबह सहायक अवर निरीक्षक मंजूर आलम द्वारा गोला थाना अंतर्गत कामता क्षेत्र में उत्पाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग 900 किलोग्राम जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया गया। वही 40 लीटर अवैध जुलाई शराब स्थल से जब्त किया गया। जिसके उपरांत इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।