संविधान दिवस पर कांग्रेस कमेटी रामगढ़ ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
संविधान दिवस के अवसर पर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा रामगढ़ थाना चौक स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया। मौके पर उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि भारत का संविधान भारत के लोगों का धरोहर है जिसकी रक्षा करना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में ऐसी शक्तियां कार्य कर रही है जो संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी है ऐसे में हम सभी नागरिकों का जिम्मेवारी और बढ़ गई है की ऐसे शक्तियों को ना काम करते हुए अपने संविधान और संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा करें। मौके पर बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन,कमाल शहजादा, नगर अध्यक्ष बलराम साहू, प्रकाश करमाली, पंकज तिवारी,जकाउल्लाह, जेके अग्रवाल, संतोष सोनी, महेश यादव, राजू वर्मा, संजीव खंडेलवाल, बैजू राय, गगन करमाली,सिकंदर कुमार, राजा खान, मोहम्मद साजिद, अनिल राम,जगदीश राम, मोहम्मद हसन, मोइन अंसारी,आसिफ इकबाल, अकबर अंसारी, अली अंसारी इत्यादि मौजूद थे।