Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

बरकाकाना ओपी प्रभारी के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, किया पुतला दहन।

बरकाकाना ओपी प्रभारी के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, किया पुतला दहन।

ग्रामीणों ने रामगढ़ एसपी से ओपी प्रभारी को बर्खास्त करने का किया मांग।।

तत्काल कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र आंदोलन करेंगे : ग्रामीण

पोचरा : रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार के खिलाफ पोचरा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला, ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए व पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्यवाही करने की मांग करते हुए बड़ी तादाद में महिला पुरुष ने आज पोचरा में ओपी प्रभारी के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला जलाया। हाथों में विरोध की तख्तियां लिए बरकाकाना ओपी प्रभारी के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जिस ओपी प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, गाली दी गई उस पर घटना के 07 दिनों के बाद कार्यवाही नही हुआ।
जबकि इस संदर्भ में रामगढ़ एसपी से लिखित शिकायत भी की गई लेकिन कार्रवाई नहीं किया जाना बेहद अफसोस जनक है। आदिवासियों के अगुआ नेता प्रकाश करमाली ने कहा कि 13 नवंबर की रात थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को फोन पर गाली दी गई थी। उनके द्वारा जिस तरीके की भाषा का प्रयोग किया गया था वह न तो शोभनीय थी और ना ही उनके जबान पर कोई मर्यादा थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की गयी, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा की आज ग्रामीणों में रोष व्याप्त है इस कारण आज पुतला दहन किया जारहा है, अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीण आगे उग्र आंदोलन करेंगे ।