जिला के कराटे फेडरेशन टेंपल ऑफ वारियर के 33 बच्चे स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने हुए रवाना।
जिला के कराटे फेडरेशन टेंपल ऑफ वारियर के 33 बच्चे स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने हुए रवाना ।
रामगढ़। आज 19 नवंबर को रामगढ़ जिला के कराटे डू फेडरेशन टेंपल ऑफ वारियर 33 बच्चों ने रांची के खेल गांव टाना भगत इनडोर स्टेडियम में झारखंड स्टेट लेवल की कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर झंडी दिखाकर रामगढ़ जिला बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष और पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार कश्यप और समाजसेवी रामजतन साल ने किया। इस अवसर पर डॉ कश्यप ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो आप देश के ऊंचे ऊंचे शिखर तक पहुंच सकते हैं। इसका गवाह महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, पीटी ऊषा, कपिल देव, सुनील गावस्कर ,विराट कोहली जैसे आप भी अपनी पहचान बना सकते हैं। आप सभी देश के, कल के भविष्य हो, डॉ कश्यप ने यह भी कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है। जिसके द्वारा आप शरीर को स्वास्थ्य, तंदुरुस्त और निरोग बना सकते हैं। इन सबों का नेतृत्व बस वाहन माध्यम से सत्यम कुमार और रवि सोरेन ने किया। इन सभी बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम शशि कुमार पांडेय प्रत्येक दिन द टेंपल ऑफ वारियर गुढ़ियारी बाग में संध्या 5:00 से 7:00 तक को करते हैं। भाग ले रहे प्रतिभागी ईशा उमंग, छवि प्रिया वंदना कुमारी सलोनी कुमारी आयुष कुमार देव कुमार अभिनव कुमार सोनू कुमार ईशांत कुमार सार्थक कुमार शुभम कुमार अंश कुमार आदित्य सिन्हा वर्षा रवि सत्यम कुमार तृषा आदित्य आदर्श आदि भाग लेने के लिए रवाना हुए।