Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर रामगढ़ विधायक से की मुलाकात, सौपा ज्ञापन 

Ramagrh/News lens:झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला सचिव  कुमार विवेक के नेतृत्व में  शुक्रवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी से मुलाकात की। इस दौरान उन लोगों ने अपनी समस्या का लिखित आवेदन उन्हें सौंपा, और समस्या को दुरुस्त करने की मांग किया।

इस बाबत जिलाध्यक्ष का कहना था कि पूर्व में सामाजिक अंकेक्षण पंचायत के अंतर्गत मनरेगा में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों तथा ग्राम सभा से सामाजिक अंकेक्षण का चयन किया जाता था। परंतु 2016 से रघुवर सरकार ने एनजीओ और जेएसएलपीएस के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण कराया जा रहा है। सामाजिक अंकेक्षण के नाम पर एनजीओ और जेएसएलपीएस के सदस्यों द्वारा  भयादोहन कर आर्थिक उगाही तथा मनरेगा कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

जिस कारण मनरेगाकर्मी आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं। इसपर विधायक ने उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री से बात कर उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही। मौके पर बालेश्वर महतो, रंजीत कुमार, शंकर , जितेंद्र शर्मा कलिंदर महतो, राम कुमार महतो, इकरामुल हक, विनोद कुमार, राज कपूर , दीपक कुमार, जय नाथ सहित कई मनरेगाकर्मी मौजूद थे।