Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

रामगढ़ छावनी परिषद न्यू बस स्टैंड में सेवा की राह सेंटर का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

Ramgarh/News lens:मौके पर छावनी परिषद के सीईओ के साथ शहर के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान और सामाजिक संस्था के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे, उपायुक्त ने कहा इसका उद्देश्य घर के डिस्पोजल सामानों से जरूरतमंदों की मदद करना है, सीईओ ने कहा बटे हुए समाज की दूरी को पाटने के लिए यह एक राह चुनी गई है, प्रमुख व्यापारी ने कहा सभी लोगों ने यहां डिस्पोजल कपड़े जमा किए मैंने फिनायल की बोतले दी है ताकि सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जरूरतमंद लोग घरों की सफाई करें और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करें।

 

रामगढ़ जिले के न्यू बस स्टैंड के समीप छावनी परिषद ने आज “सेवा की राह” नामक सेन्टर की शुरुआत की, जिसका उद्घाटन जिले के उपायुक्त एवम छावनी परिषद के सीईओ ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों की आस को पूरा करना है जिन्हें कपड़े, खिलौने, दवाइयां तथा किताबें उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।

इस अवसर पर जिले के सभी गण्यमान्य लोगो के साथ वैसे जरूरतमंद लोग भी उपस्थित थे जिन्हें इसकी जरूरत थी। मौके पर शहर के प्रतिष्ठित तथा सुखी संपन्न लोग ने अपने-अपने घरों से वैसे कपड़े, खिलौने, दवाइयां तथा पहनने के चप्पल लाकर इस सेंटर में जमा किए जो उनके इस्तेमाल में नहीं थे। मौके पर जिले के उपायुक्त एवं छावनी परिषद के सीईओ ने जरूरतमंद लोगों के बीच इस सेंटर से जमा किए गए गर्म कपड़ों का वितरण भी किया। उद्घाटन के समय उपायुक्त एवं सीईओ ने उपस्थित लोगों को अपने घरों के वैसे कपड़े जूते चप्पल एवं बच्चों के खेलने के सामान इस सेन्टर में लाकर जमा करने का आग्रह किया जो उनके इस्तेमाल में नहीं है ।

जिसे किसी जरूरतमंद को देकर उसकी आज को पूरी की जाए। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सेवा की राह का शुरुआत आज हुआ है उद्देश्य है कि कपड़े जैसे सामान जो लोगों के काम की नहीं है डिस्पोजल है उसे यहां पर लाकर जमा करें दान करें और जो भी नीडी लोग हैं वे यहां से ले जाएंगे, कैंट के सीईओ द्वारा इसकी पूरी मॉनिटरिंग होगी प्रयास यह होगा कि अलग-अलग मौसम के कपड़े यहां पर ज्यादा से ज्यादा रखें दाएं और जो होमलेस और जरूरतमंद लोग हैं वे यहां संपर्क कर ले जाएं और इसे हम लोग अनवरत चलाएं ।