Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

16 जुलाई के भारत बंद को रामगढ़ के व्यवसाई देंगे अपना पूर्ण समर्थन

नन ब्रांडेड खाद्य सामग्री पर 5% की दर से जीएसटी लगाने के विरोध में व्यवसाई हुए गोलवंद।

रामगढ़ : रामगढ़ जिला खाद्यान्न व्यवसाई संघ की एक बैठक बाजार समिति के प्रांगण में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अमित साहू ने किया। बैठक में सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा नन ब्रांडेड खाद्य पदार्थ पर 5% की दर से जीएसटी लगाना सरासर गलत है। नन ब्रांडेड खाद्य पदार्थ पर केंद्र सरकार 5% ने जीएसटी लगाकर महंगाई को पंख लगाने वाला कार्य कर रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि नंन ब्रांडेड खाद्य पदार्थ पर 5% की दर से जीएसटी लगाने से पूरे देश के व्यवसाई आक्रोशित एवं उत्तेजित हैं और पूरे देश के खाद्यान्न व्यवसाई इससे जुड़े संगठनों ने जो 16 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया है। रामगढ़ जिला खाद्यान्न व्यवसाई संघ उसका पूर्ण समर्थन करेगा और 16 जुलाई को बाजार समिति की थोक खाद्यान्न वस्तुएं की सभी दुकानें बंद कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे । बाजार समिति के परिसर में एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। और सभी व्यवसायियों ने एक साथ आवाज बुलंद कर कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द से जल्द नन ब्रांडेड खाद्य पदार्थों से 5% कि दर से लगाए गए जीएसटी को नहीं हटाती है तो और भी आंदोलन को तेज किया जाएगा और व्यवसाई किसी भी हद तक जाने को तैयार बैठे हैं। इस अवसर पर विनय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार बरेलिया , मनोज बंसल, मुकेश अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल ,रौशन अग्रवाल, आलोक साहू, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप साहू, नवीन कुमार, अनिल अग्रवाल, अमर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमित जैन, श्याम प्रसाद अतुल बंसल, जितेंद्र अग्रवाल, समेत अनेकों व्यवसाई मौजूद थे।