Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

आगामी 17 जुलाई को गांधी स्कूल, रामगढ़ में होगा आर्चरी का ट्रायल।

रामगढ़ : युवा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करियर बना सकते है, चुंकी इस क्षेत्र में भी करियर बनाने की असीम संभावनाएं हैं। उक्त बाते आज मां छिन्नमस्तिका आर्चरी एकेडमी के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने रामगढ़ शिवम होटल में प्रेस कांफ्रेंस अयोजित कर कही। राजीव जयसवाल ने कहा की आज खेल के प्रति जिस तरह से रामगढ़ जिले के युवाओं में खेल भावना जागृत हुई हैं जिसको लेकर विगत दिनों मां छिन्नमस्तिका आर्चरी अकादमी का गठन किया गया है। इस अकादमी के माध्यम से वैसे बच्चे बच्चियां जो तीरंदाजी सीखना चाहते उनके लिए यह अकादमी ट्रेनिंग देने का कार्य करेगी। आगामी 17 जुलाई को गांधी मेमोरियल हाई स्कूल के प्रांगण में मां छिन्नमस्तिका आर्चरी अकादमी के द्वारा ट्रायल रखा गया है, जिसमें चयनकर्ता के रुप में पूर्व राष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह की उपस्थिति में ट्रायल लिया जाएगा। इस ट्रायल में जो बच्चे चयनित होंगे उन्हें अकादमी के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। आज तीरंदाजी को विश्व स्तर पर मुकाम पर पहुंचाने वाली तीरंदाज झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी जिस तरह से पूरे झारखंड के साथ साथ अपने देश का नाम गौरवान्वित किया वो काबिले तारीफ है । इसी सोच के साथ जिले में इस एकेडमी की शुरूवात की गई हैं, ताकि यहां के बच्चे बच्चियां भी इस क्षेत्र में जाकर अपने अभिभावक ओर जिले का नाम रौशन करे।माँ छिन्नमस्तिका आर्चरी एकेडमी रामगढ़ के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षित कर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर माँ छिनमस्तिका आर्चरी एकेडमी के संयोजक संजय शाह, कोषाध्यक्ष नीरज चौधरी, मीडिया प्रभारी बबली सिंह, राहुल पासवान, अंकित सिंह, अमित प्रजापति, शुभम सिंघ सहित कई लोग उपस्थित धा।