Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

टेंपो चालकों के ज्ञापन पर नामित सदस्य कीर्ति ने किया पहल बढ़ाया गया पड़ाव शुल्क हुआ वापस

टेंपो चालकों ने किया खुशी का इजहार

रामगढ़ : शहर में ठेकेदार द्वारा टेपों पड़ाव शुल्क को 05 रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए वसूली किया जा रहा था। जिससे आक्रोशित टेंपो चालकों ने छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित था और बढ़े शुल्क को वापस लेने की मांग की थी। साथ ही टेंपो चालक इस मामले को लेकर छावनी परिषद के नामित सदस्य कीर्ति गौरव से मिले और ज्ञापन की प्रतिलिपि उन्हें सौंपकर मदद मांगी। चालकों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन को भी सौंपी।
इधर 04 दिनों पूर्व छावनी परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य एजेंडा था कि पड़ाव शुल्क 05 रूपए होने पर भी ठेकेदार 10 रूपए क्यों वसूल रहे हैं। इसके बाद बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि अब ठेकेदार 10 रूपए नही बल्कि सिर्फ 05 रूपए ही पड़ाव शुल्क ले पायेंगे। जिसकी खबर नामित सदस्य कीर्ति गौरव ने टेंपो चालकों को दी। जानकारी मिलने पर टेंपो चालकों में काफी खुशी दिखी और उन्होंने छावनी परिषद और नामित सदस्य कीर्ति गौरव को उनकी मदद से लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। मौके पर कई टेंपो चालक मालिक व यूनियन के लोग मौजूद थे।