रामगढ़: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार के निर्देश पर बुधवार को रामगढ़ जिले के मांडू प्रखण्ड अन्तर्गत सेवटा एवं ओरला पंचायत में वनांचल सांस्कृतिक कला दल के कला कारों द्वारा गीत नाटक के माध्यम से लोगों को सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, के०सी०सी०, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के फायदे एवं उनका लाभ लेने की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया वही लोगों व ग्रामीणों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पैम्फलेट का भी वितरण किया गया।
ब्रेकिंग