Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

उपायुक्त मैडम मेरे भाई के इलाज का खर्चा और मुआवजा की राशि दिलाने की कृपा की जाए

इलाज नहीं कराने पर भाई द्वारा प्रबंधन के खिलाफ उपायुक्त को दिया गया आवेदन

रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जू क्षेत्र के हेसला निवासी गुलाम मोहिउद्दीन अंसारी ने रामगढ़ उपायुक्त को आवेदन दिया है । जिसमें उन्होंने अपने भाई रुस्तम अंसारी का श्री राम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कुजू में काम के दौरान बाया हाथ पूरी तरह से कट जाने एवं कंपनी प्रबंधन द्वारा इलाज नहीं कराने की बात कही है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में कहा कि बीते 27 जून को कार्य करने के दौरान मेरे भाई रुस्तम का बाया हाथ कट गया। जिसकी सूचना मुझे दूरभाष के माध्यम से मिली की रुस्तम का इलाज रांची रोड स्थित दी होप हॉस्पिटल में कराया जा रहा था l कंपनी प्रबंधन के लोग भी वहां पर थे। मामले की सूचना पुलिस को देनी चाहिए तो प्रबंधन के लोगों ने इलाज के दौरान आने वाला तमाम खर्च और मुआवजा की राशि देने का आश्वासन दिया, परंतु जब हॉप हॉस्पिटल द्वारा उसे मेडिका, राँची रेफर कर दिया गया जहा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसे भर्ती कराया गया, भर्ती करने के बाद प्रबंधन के लोग वहां से चले गए। अब हॉस्पिटल के द्वारा हम लोगों से पैसा की मांग की जा रही है। जबकि भर्ती के समय प्रबंधन द्वारा इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही गई थी। अब जब प्रबंधन से पैसे की मांग की जा रही है तो उनके द्वारा आनाकानी किया l उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा अगर इलाज का पूरा खर्च और मुआवजा की राशि नहीं दी गई तो बाध्य होकर गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, एसडीओ एवं कुज्जू ओपी प्रभारी को दी गयी है।