Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

रामगढ़ में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

उड़ीसा से देवघर नेपाल यात्रा पर निकले थे यात्री

रामगढ़ : जिले के दुलमी प्रखंड स्थित केझिया घाटी में बस और ट्रक की टक्कर हो गयी. जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद कई यात्री बस में ही फंसे हुए थे. जिनको दुलमी के समाजसेवी सुधीर मंगलेश और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.  जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आयी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार तहसील कचहरी में कराया गया.

समाजसेवी की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया

सुधीर मंगलेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी . सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं उड़ीसा प्रशासन और बालांगीर के विधायक को भी घटना की सूचना दी गयी. सुधीर मंगलेश ने सभी यात्रियों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी की.

उड़ीसा से देवघर-नेपाल यात्रा पर निकले थे यात्री

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललीता बस में सवार यात्री उड़ीसा (बालांगीर) से देवघर और नेपाल यात्रा पर निकले थे. तभी अचानक केझिया घाटी में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. सड़क दुर्घटना में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बता दें कि केझिया घाटी में पिछले दिनों कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. दुलमी के समाजसेवी सुधीर मंगलेश निस्वार्थ सेवा भाव घायलों को सहयोग करते हैं. उनकी इस सराहनीय कार्य की चर्चा हर जगह सुनने को मिलती है.