रामगढ़ घाटी में मछली लदा ट्रक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर बिखरी मछली
रामगढ़ NH/33 रांची पटना मुख्य मार्ग चुटुपालु घाटी में मछली से भरा ट्रक पलटा । जिससे सड़क पर मछली बिखर गई । मछली देख लोगो की भीड़ जुटी ।
आंध्रप्रदेश से हजारीबाग जा रहा था मछली से लदा यह ट्रक अचानक घाटी मैं ब्रेक फेल होने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने बिखरी मछली को दूसरे ट्रक में लोड करवाया मौके पर मौजूद
रामगढ़ थाना के एएसआई बीएन मुंडा ने बताया कि आंध्राप्रदेश से हजारीबाग जा रहा था यह मछली लदा ट्रक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे सड़क पर मछली बिखर गया मछली करीब 10 टन है जिसे लेबर की मदद से दूसरे ट्रक में लोड करवाया जा रहा है ।