पिडब्लूएस और साई नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन
शिविर में लगभग 150 लोगों जांच और इलाज किया गया
रामगढ़ : पतरातू वेलफेयर सोसाइटी और साई नर्सिंग होम पतरातू के संयुक्त तत्वाधान में पंचमन्दिर पंचायत भवन में आम जनो के लिए निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी के डॉक्टर डी लाहा, प्रभात कुमार, सर्वेश सिंह, किशोर कुमार महतो, राहुल रंजन , चंदन कुमार, साई नर्सिंग होम के डॉक्टर्स गण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोरोना काल के सभी मापदंडों को मानते हुए सभी लाभुकों की चिकित्सीय जांच कराई गई। शिविर में रक्त चाप, मधुमेह, आँख, दांत सहित विभिन्न जांच की मुफ्त सलाह और यथोचित दवा का वितरण कराया गया। शिविर में लगभग 150 लोगों ने इसका लाभ उठाया और सोसाइटी एवं साई नर्सिंग होम के प्रति अपना आभार जताया। साई नर्सिंग होम की तरफ से डॉ मनु, डॉ संजू, डॉ चंचल सरकार तथा सोसाइटी की तरफ से डॉ डी लाहा एवं सहयोगी अमित, सितारा, अनुशंत, ऋतुराज, सुमन के साथ साथ सोसाइटी के संजय सिंह, राजू कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार, अरुण कुमार, नीरज राम, राकेश कुमार, साहिल, राम बाबू चौधरी, सतेंद्र सिंह, राजीव, आद्या, आराध्या, शिवम सिंह, मनोज कुमार टिंकू, की अग्रणी और सराहनीय भूमिका रही।