Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

किसान राजू महतो के लिए सेना के अधिकारी बने फरिश्ता

रामगढ़ / बोकारो : झारखंड में तरबूज उपज करने वाले किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। लॉकडाउन की वजह से ना तो किसान अपनी तरबूज की फसल को लेकर बाजार तक जा पाए और ना ही बाहर से व्यापारी इन तक पहुंचे। इससे तरबूज की तैयार फसल खेतों में ही रह गई। थोड़ी बहुत उम्मीद बची थी वो मई में आए चक्रवाती तूफान ‘यास’ की वजह से टूट गई। इस बीच बोकारो के किसान राजू कुमार महतो के लिए सेना के अधिकारी ‘फरिश्ता’ बनकर सामने आई और उसके 05 टन तरबूज बाजार मूल्य पर खरीद लिए।

 

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके कारण खेती को अपना रोजगार बनाने वाले राजू कुमार अपनी तरबूज की फसल को बेच नहीं पा रहे थे। उनके दोस्त संजय महतो के प्रयास से सूचना पाकर सिख रेजिमेंट सेंटर, रामगढ़ के कमांडेंट ब्रिगेडियर एम श्री कुमार सहित एसआरसी अधिकारियों ने किसान राजू कुमार के खेत का दौरा किया। तभी किसान राजू कुमार ने फ्री में 5 टन तरबूज सेना के लिए देने की पेशकश की। इस पर सेना ने किसान राजू कुमार से करीब 05 टन तरबूज बाजार मूल्य पर खरीद लिए। जिससे उन्हें बहुत हद तक आर्थिक लाभ मिला।

किसान राजू ने सैन्य अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की लॉकडाउन की वजह से कोई खरीदार नहीं थे। फसल सड़ने लगी। गांव में कोई भी इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं था। हमने कई विभागों से मदद मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तब हमने अपने रामगढ़ निवासी दोस्त संजय महतो को अपनी व्यथा सुनाई, जिस पर उन्होंने अपने संपर्क सूत्र का प्रयोग करते हुए आर्मी के अधिकारियों तक मेरी बातें पहुंचाई और सिख रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर सहित कई अधिकारी मेरे गांव पहुंचे और बड़ी तादाद में तरबूज की खरीदारी की। वही इस संदर्भ में हमने किसान राजू महतो के मित्र संजय महतो से बात की जिन्होंने अपने दोस्त को आर्थिक लाभ मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस नेक काम के लिए आगे आने वाले आर्मी के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।