Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

Ramgarh श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीकाकरण केंद्र तैयार

बृहस्पतिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह करेंगे टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ

रामगढ़: कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में टीकाकरण शिविरों का आयोजन कर लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा रामगढ़ शहर स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीकाकरण केंद्र तैयार कराया गया है, जिसका शुभारंभ बृहस्पतिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह द्वारा किया जाएगा।

एक साथ बड़ी संख्या में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका

मॉडल टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों के द्वारा बड़े स्तर पर लोगों को कोरोना का टिका उपलब्ध कराया जाएगा। मॉडल टीकाकरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जबकि मॉडल टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए दो पंजीकरण काउंटर एक ऑब्जर्वेशन काउंटर तथा एक सर्टिफिकेट काउंटर स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से टीका लगवाने के उपरांत लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं केंद्र पर ही लोगों को टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इन सबके अलावा मॉडल टीकाकरण केंद्र पर लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं के तहत पेयजल एवं शौचालय तथा मनोरंजन एवं जागरूकता हेतु टीवी भी लगाया गया है।