झारखंड राज्य घासी समाज संघ का वार्षिक सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय समारोह का आयोजन
बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
Ramgarh/News lens:सिधु कान्हू जिला मैदान में झारखंड राज्य घासी समाज संघ का वार्षिक सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित घासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष रिझु नायक मौजूद हुए जिन्होंने फीता काटकर और दिप जलाकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। तत्पश्चात समाज के लोगो ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया और मंच तक लाया गया। वैवाहिक परिचय मिलन समारोह में प्रदेश के अन्य जिलों से भी घासी समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय नायक और संचालन सचिव विनोद नायक के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने, शिक्षा का प्रचार प्रसार, युवाओं को नशा मुक्त बनाने, संविधान का सम्मान करने और राष्ट्र के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की। समारोह में घासी समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाई।