रामगढ़ के जमीरा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Ramgarh/Newslens: रामगढ़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र जमीरा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ . जिसमें उप विकास आयुक्त ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया।
रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड अंतर्गत जमीरा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अम्बागढ़ में आज “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिले के उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा ने किया। इस आयोजन में जिले के सभी विभागों के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ विधायक भी उपस्थित थी। इस क्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला तथा पुरुष ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं डीडीसी के समक्ष रखी तथा उन्होंने समस्याओं का निदान के लिए संबंधित विभाग को ऑन स्पॉट निर्देश दिए। मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त ने बताया कि “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत हमलोग एक-एक पंचायत और सभी प्रखंड में यह कार्यक्रम कर रहे हैं । उद्देश्य यह है लोगो के लंबित मामलों का निष्पादन करना, शासन खुद उनके द्वार पर जाकर उनकी समस्या का समाधान करे ताकि लोगों के समस्याओं का निष्पादन यहीं पर हो सके।
मौके पर उपस्थित जिले की विधायक ने बताया कि सरकार के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कदम है ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का निष्पादन हो सके।कार्यक्रम में उपस्थित जमीरा पंचायत की महिला मुखिया ने भी इस कदम की सराहना की और कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज हमारे पंचायत में हुआ है जहां ग्रामीणों के लंबित समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद जगी है इस कदम का हम सभी स्वागत करते हैं।