रामगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से सदर अस्पताल रामगढ़, सभी सामुदायिक केंद्रों सहित रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल रामगढ़ में कोरोना जांच कार्यों का जायजा लिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर सत्य प्रकाश स सदर अस्पताल में प्रतिदिन अलग-अलग माध्यमों से लोगों के कोरोना जांच हेतु लिए जा रहे सैम्पलों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच केंद्र में आने वाले लोगों के लिए टेंट सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने रामगढ़ छावनी परिषद एवं नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे जांच अभियान की जानकारी लेते हुए संबंधित क्षेत्रों में जांच केंद्र बढ़ाने का भी निर्देश दिया।*
*उप विकास आयुक्त ने कहा कि जो भी व्यक्ति टीकाकरण अथवा कोरोना जांच केंद्र पर आ रहे हैं उन सभी से कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क, सामाजिक दूरी सहित अन्य दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।