रामगढ़: सचिव सह आयुक्त उत्पाद झारखंड रांची के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा आम चुनाव 2021 के अवसर पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान पूर्ण कराने के उद्देश्य से 25 मार्च के अपराहन 6:30 बजे से 27 मार्च के अपराहन 6:30 बजे तक रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें तथा बार एवं रेस्तरां, क्लब, कैंटीन सहित सभी प्रकार के मदिरा के थोक एवं खुदरा बिक्री केंद्र, निर्माणशाला एवं अन्य सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति प्रदत परिसर बंद रहेंगे।
ब्रेकिंग