रामगढ़ चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित गाड़ियों से लगा जाम, टैंकर के तेल की टंकी फटी
रामगढ़ : रामगढ़ – रांची फोर लेन के चुट्टुपालु घाटी में अनियंत्रित गाड़ियों की वजह से 4 घंटे तक जाम लगा रहा। यहां एक टेलर का ब्रेक फेल हुआ तो वह दूसरे ट्रक को धक्का मार दिया। इस दौरान नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन का तेल टैंकर भी फंसा। इस टैंकर में भी एक टेलर ने टक्कर मारी। जिससे उसका फ्यूल टंकी फट गया।
मौके पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने जाम को हटाने का प्रयास किया। रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे से घाटी में जाम लगा हुआ था। वहां क्रेन की सहायता से छतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे किया गया। इसके बाद एनएच 33 पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन हादसों में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन 3 गाड़ियां छतिग्रस्त हुई हैं। उन गाड़ियों को हाईवे से हटाया गया है।