गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया ।
Saraykela /Newslens: 30 जनवरी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अर्जुन सोरेन की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध का शुभारंभ किया ।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख विशु हेंब्रम ने महात्मा गांधी की तस्वीर के समीप दीप प्रज्वलित कर इस अभियान का शुभारंभ किया । स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा । जिसका उद्देश्य पूरे प्रखंड में कुष्ठ रोग को पूरी तरह खत्म करना है जिसके लिए जनता को जागरूक होने की भी आवश्यकता है आज राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी ए.एन.एम एमपीडब्ल्यू पीएमडब्ल्यू तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों से सपथ दिलाई गई