Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन के साथ हुई मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा

जबलपुर। लॉकडाउन के दिन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। शहर में चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए। परीक्षा केन्द्र तक अभ्यर्थी अच्छे से पहुंच पाए। इसके लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से विभिन्न रुटों के लिए बसें उपलब्ध कराई गईं। सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में पहुंचने लगे। जहां पर लंबी कतार में लग कर सभी ने थर्मल स्क्रीनिंग कराई। इस दौरान परीक्षार्थियों की जांच में काफी सख्ती बरती गई। गले में पहनी हुई चेन, लॉकेट तक की जांच की गई। दस बजे से शुरू होने वाली परीक्षा की जांच के लिए घंटों पहले परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पहुंचे।

कक्षाओं को किया सैनिटाइज: परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के पहुंचने से पहले कक्षों को सेनेटाइज किया गया। अभ्यर्थियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। केन्द्र में पहुंचे परीक्षार्थियों को बाहर ही लंबी लाइन लगाकर थर्मल स्क्रीनिंग करानी पड़ी। इसके बाद सभी ने हाथों को सैनिटाइज किया। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहा। कोरोना के निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। गेट पर ही पुलिस व्यवस्था रही।

परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देना हुआ कठिन: लॉकडाउन के दौरान परीक्षा देने आए युवा परीक्षा समाप्त होने के बाद काफी थके हुए नजर आए। कई घंटों की जांच और फिर परीक्षा का तनाव ने हर एक अभ्यर्थी को थकारा। इस कठिन समय में परीक्षा देना सभी के लिए कठिन रहा। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बारे में बताने तक की इच्छा नहीं जताई और वे गेट से बाहर निकलकर घर तक पहुंचने के लिए साधन तलाशते रहे।

अप्रत्यक्ष सवालों ने उलझाया: कोरोना के इस चुनौति पूर्ण समय में परीक्षार्थियों ने परीक्षा में बेहतर करने की हर संभव कोशिश की। पीएससी की परीक्षा देने आए विपिन मिश्रा ने बताया कि पहला पेपर काफी कठिन रहा। अप्रत्याशित सवालों से काफी परेशान किया। पेपर को काफी कठिन तैयार किया गया था। दूसरा पेपर आसान रहा। बरघाट से परीक्षा देने आईं कामिनी गिलहारे ने जो कि बरघाट में सीएमओ के पद पर पदस्थ है। इन्होंने बताया कि जबलपुर में इनके रिश्तेदार हैं। जहां पर यह एक दिन पहले ही आ गईं थीं। पेपर अच्छा था। राशी सिकरवार ने बताया कि पेपर में मध्यप्रदेश से संबंधित भूगोल के सवाल ज्यादा रहे। कृषि को लेकर कई सवाल किए गए। पेपर अच्छा रहा। हमेशा की तरह तीन नंबर के इतिहास के सवाल कठिन रहे। अच्छे लेवल पर पेपर सेट किया गया। इससे कॉम्पिटिशन काफी अच्छा रहेगा।