रामगढ में दो ज्वेलरी दुकानो से लाखों रुपये के गहनों से भरा बैग ले भागे अपराधी ,सीसीटीवी में हुआ कैद
Ramgarh/News lens:झारखंड के रामगढ में दिन दहाड़े दो ज्वेलरी दुकानो से लगभग साढ़े 7 लाख रुपये मूल्य की सोने व चांदी की गहनों से भरा बैग ले भागे अपराधी । एक ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद ।
बेख़ौफ़ अपराधियो ने एक ही दिन में दो ज्वेलरी दुकानों को बनाया अपना निशाना । अपराधियो की इस चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने से से शहरवासियो के बीच दहशत का मौहोल पैदा हो गया ।
इन अपराधियो की चोरी करने का तरीका दोनों ज्वेलरी दुकानों में एक ही जैसा ही था । दोनों ज्वेलरी दुकानों के मालिको को ध्यान भटकाने के लिये दुकान के बाहर शौच किया हुआ मिला ज्वेलरी दुकान के मालिक जब उस मैला को साफ करने लगे इसी दौरान यह दोनों घटनाओ को अंजाम दिया गया।
इस पूरे माम्मले में रामगढ एसपी प्रभात कुमार ने बताया एक स्पेशल टीम बना दी गई है और सअभी बिंदुओं पर टेक्निकल टीम काम रही है हम जल्द से जल्द इस कांड का खुलासा करेंगे।