Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में वेतन वृद्धि को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी, इमरान सरकार की बढ़ी मुश्किलें

इस्लमाबाद। पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद शहर में सैकड़ों शिक्षक वेतन वृद्धि मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि यह देश पहले ही कोरोना की मार झेल रहा है। ऐसे में यह विरोध प्रदर्शन भी तेज हो गया है। ऐसे में यहां की सरकार के लिए यह प्रदर्शन बड़ी मुसबीत बन सकता है।

चुनाव कार्य बहिष्कार करने की धमकी 

प्रदर्शनकारियों ने देश में चुनाव कार्य का बहिष्कार करने की धमकी दी है। प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर उतरकर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया किया है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा है कि यह हमारा प्राथमिक अधिकार है। हम चाहते हैं कि वेतन वृद्धि हो। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो सरकार को बहुत कठिनाई होगी।

स्कूलों को बंद करने की दी धमकी

इमरान खान की सरकार को गंभीर परिणामों की धमकी देते हुए एक अन्य प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम न केवल स्कूलों को बंद करेंगे बल्कि सड़कों को अवरुद्ध करेंगे। सरकार के सभी कर्तव्यों का बहिष्कार करेंगे, जिसमें शिक्षण, ब्लॉक कार्य, चुनाव कार्य, बोर्ड कार्य शामिल हैं।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

तीसरे प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘जब तक हमारे अधिकार नहीं मिलते हम अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू नहीं करेंगे। यह गैरकानूनी मांग नहीं है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी वेतन वृद्धि के लिए नारे लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन के साथ-साथ आसु गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया।

उधर, भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति दे दी है। बता दें कि पाकिस्तान पीएम अगले सप्ताह मंगलवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उच्च स्तर के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं और इसके लिए उन्हें भारतीय हवाई क्षेत्र के उपयोग की जरुरत थी।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2019 में पाकिस्तान ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत देने से इंकार कर दिया था।