Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण में हुआ कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

नई दिल्ली। बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (M-cap) में कुल 1,40,430.45 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुआ है। बीते हफ्ते सेंसेक्स में कुल 1.60 फीसद या 812.67 अंकों की तेजी आई है। इस तरह बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 74,329.95 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 12,94,038.34 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में बीते हफ्ते 22,943.86 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे यह बढ़कर 4,47,323.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 15,888.27 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह 5,57,835.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी के एम-कैप में 12,439.33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह 5,02,316.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 12,420.4 करोड़ रुपये बढ़कर 11,97,442.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस का एम-कैप 2,274.77 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,36,032.83 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 133.87 करोड़ रुपये की बढ़त से 3,50,915.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इससे इतर एचडीएफसी बैंक के एम-कैप में पिछले हफ्ते 8,015.87 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे यह 8,71,719.64 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनीलीवर का बाजार मूल्यांकन 6,684.48 करोड़ रुपये घटकर 5,26,747.02 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,160.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,86,580.16 करोड़ रुपये पर रह गया है।

दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों की सूची में पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) टॉप पर रही। इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosy), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एसबीआई (SBI) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) रही।