#Mandu जंगल में पेड़ से लटकती युवक का शव मिली
मृतक मो शाहबाज हजारीबाग जिले के लाखे ग्राम का रहनेवाला था, 48 घंटे से था लापता
रामगढ /NEWS LENS: रामगढ जिला अंतर्गत मांडू जंगल से संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है । 48 घंटे से था युवक लापता । मां ने मांडू थाने में कराई थी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज। आज दोपहर जंगल से पुलिस ने युवक की शव और उसकी बाइक को किया बरामद । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कर रही जांच , वही परिवार वालो के अनुसार मो शाहबाज की जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है ।
मृतक मो शाहबाज हजारीबाग जिले के लाखे ग्राम का रहनेवाला था । मांडू में उसका ननिहाल है। जो पिछले करीब 6 महीने से वह अपने ननिहाल में रह रहा था उसकी माँ अंजुम भी 15 जनवरी से अपने मायके आई हुई थी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से मो शाहबाज के मामा सरफराज से नुरुल्लाह नामक व्यक्ति से एक जमीन को लेकर हाई कोर्ट में केश चल रहा है।
युवक की हत्या का आरोप घरवाले युवक के मामा सरफराज के साथ जिससे जमीन विवाद चल रही है उसी व्यक्ति नुरुल्ला पर लगा रहे है , फिलहाल पुलिस पूरे मामले अपनी तहकीकात कर रही है और पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा ।