मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के ट्वीट पर डीसी समेत कई अधिकारी निदान के लिये पहुंचे ग्रामीणो के पास
रामगढ: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का ट्वीट के हुआ असर जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी निदान के लिये पहुंचे ग्रामीणो के पास। दरअसल एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री हेमन्त सरकार को कल ट्वीटर के माध्यम से पानी की घोर किल्लत वाली एक वीडियो भेजा था। जिसमे ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिये नदी में चुवा खोदकर पानी निकाल रहे है।
पानी की घोर समस्या वाली वीडियो देखकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट पर लिखा यह बहुत शर्मनाक बात है और डीसी को निर्देश दिया कि जल्द ही इस समस्या का निदान करे । मुख्यमंत्री की ट्वीट पर निर्देश मिलते ही डीसी अपने कई अधिकारियो के साथ दल बल के साथ आज ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या की जल्द निदान दिलाने की बात कही।
पानी की समस्या का मामला रामगढ जिला की इचाकडीह पंचायत की है जहां ग्रामीणों के बीच पानी की घोर समस्या है।