Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Rajrappa. सात महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके का दरबार

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए श्रद्धालु कर रहे हैं मां छिन्नमस्तिके का दर्शन

रजरप्पा : कोरोना संक्रमण के कारण पिछले सात महीने से बंद पड़ा झारखंड राज्य के रजरप्पा स्थित देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर गुरुवार से आम श्रद्धालुओं के लिए सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन की देखरेख में खोल दिया गया है।

मंदिर खुलने की खुशी में अहले सुबह से ही श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका के दर्शन और पूजा-अर्चना करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मंदिर न्यास समिति द्वारा यहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे। मंदिर में प्रवेश से पूर्व सबसे पहले श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद थर्मल स्कैनिंग मशीन से श्रद्धालुओं के तापमान की जांच करने के बाद दो-दो श्रद्धालु को ही मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। इधर, कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। जो श्रद्धालु बिना मास्क पहने आ रहे हैं, उन्हें 1 किलोमीटर पूर्व किए गए बैरिकेडिंग स्थल से ही वापस लौटाया जा रहा है। इस संबंध में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक बार मे दो-दो श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर भी सारी तैयारियां की गई है।