Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh सिविल सर्जन ने की एनएचएम एवं कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा

रामगढ़: बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़ के सभागार में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी ने जिले में एनएचएम एवं कोरोना के तहत हो रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक के दौरान सबसे पूर्व डॉ चौधरी ने पूर्व के बैठकों में दिए गए निर्देशों के प्रति हुए कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, डीपीएम एनएचएम एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को एनएचएम के तहत सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, ए एन सी आदि का लाभ जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने जिले में कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में वैसे इलाके जहां ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उन इलाकों में लगातार कैंप का आयोजन कर बड़े स्तर पर लोगों का कोरोना जांच करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों एवं उनके समक्ष आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की एवं उसके निदान हेतु कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डी आर सी एच ओ, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, जिला कार्यक्रम समन्वयक, एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित अन्य उपस्थित थे।