चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गा पूजा पर भी इसका व्यापक असर देखा जा रहा है और कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत छोटे आकार की मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जा रही है।
चितरपुर काली चौक में मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार करने में जुटे मूर्तिकार जगमोहन चौधरी ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण हम मूर्तिकारों को काफी नुकसान हुआ है। मूर्ति बनाने का आर्डर पिछले वर्ष की तुलना में कम मिला है। साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत प्रतिमा भी छोटे आकार की बनाई जा रही है।
जबकि कुछ प्रतिमा बनाने का काम पूर्व में ही शुरू किया गया था। लेकिन दो दिन पूर्व दुर्गा पूजा को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत उक्त प्रतिमा का आकार बड़ा होने के कारण उसका आर्डर कैंसिल हो गया। जिसके कारण हमलोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैl