जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने गोला प्रखण्ड के धमनाटाँड़ में किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी की लहर।
गोला सोसोकला पंचायत के धमनाटाँड़ में शनिवार को 100 केबीए का नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ जिप अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव महतो जी व विशिष्ट अतिथि गोला प्रमुख श्री जलेश्वर महतो जी एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य अशोक महतो जी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
मौके ब्रहमदेव महतो ने कहा कि रामगढ़ जिला के हर गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य करेगी आजसू। क्योंकि आजसू पार्टी हर समस्याओं के समाधान हेतु कृतसंकल्प है। उन्होंने आगे कहा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति पार्टी गंभीर है। इन सभी योजनाओं का लाभ दिलाना ही आजसू की प्राथमिकता है।
मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि त्रिभुवन महतो,
पुरन महतो, लालमोहन महतो, जाली महतो, रामचरण महतो, रामचंद्र पांडेय, शंकर महतो, गोविंद महतो, सहित अन्य आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।