रामगढ़ जिला कबड्डी टीम जामतारा के लिए रवाना
रामगढ़: जामतारा में आगामी 17 जनवरी से तीन दिवसीय 9वीं झारखण्ड स्टेट सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को रामगढ़ जिला की टीम जामतारा के लिए रवाना हुई।
इन खिलाड़ियों को वहां जाने से पूर्व गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी द्वारा खिलाड़िओं को कबड्डी किट एवं ट्रैकसूट दे कर प्रोतशाहित करते हुए उनकी जीत की कामना किये। खिलाड़ियों को रामगढ़ जिला ओलिंपिक संघ के महा सचिव सी.डी.सिंह, तुलेश्वर चौधरी, डी. मुखोपाध्याय, पी.सी.राम, कमरूदीन, जय विजय, गौरीशंकर, संजीव कुमार,शैलेश शर्मा,धर्म नाथ महतो, चन्द्र शेखर करमाली, रवि, सूरज ने शुभकामनाएं देते हुए टीम को रवाना किया l