रामगढ़ : रामगढ़ शहर के एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई है। लेकिन परिवार और उनके मित्र युवक की हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। शहर के न्यू शांति पिक्चर पैलेस के पीछे रहने वाले रितेश रंजन उर्फ रंजय का शव एक तालाब के किनारे मिला है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि रितेश रंजन अपनी स्कूटी से घर से निकला था। रितेश रंजन का स्कूटी भी नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार रितेश रंजन घर से निकलकर रामगढ़ कॉलेज स्थित अपने कैंटीन पहुंचा। उसके बाद कोई पता नहीं चल पाई है। रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी है। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।