आज लायन्स ऑफ रामगढ़ के सौजन्य से ओंकार आई अस्पताल में 11 मरीजों का ऑपरेशन करवाया गया
आज लायन्स ऑफ रामगढ़ के सौजन्य से ओंकार आई अस्पताल में 11 मरीजों का ऑपरेशन करवाया गया जिसमें लायंस क्लब और ओंकार आई अस्पताल के सहयोग से मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन, दवा , चश्मा , तथा एक एक कम्बल देकर मरीजों को विदा किया गया l
इस ऑपरेशन में इंदजीत सिंह होरा का बहुमूल्य योगदान रहा
आज विदाई समारोह के वक्त लायन्स क्लब के इंदरजीत सिंह होरा , एम के मित्रा , राजेश अग्रवाल ,विनोद वर्मा , पी मोहन्ता के साथ साथ अन्य मेंबर उपस्थित थे lलायन्स क्लब के इंदरजीत सिंह होरा ने ओंकार आई अस्पताल को धन्यवाद दिया और आगे भी इस प्रकार से मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों की सेवा में सहयोग का आश्वासन दिया l