Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

सुकरीगढ़ा के ग्रामीण नाली निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का लगा रहे हैं आरोप, किया विरोध

ग्रामीणों ने कहा अगर अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया तो हम आगे कार्य नहीं होने देंगे ।

चितरपुर: ये मामला रामगढ़ जिला अंतर्गत सुकरीगढ़ा पंचायत के लारी पनशाला के वार्ड नम्बर दो में हो रहे एक नाले के निर्माण कार्य का । जहाँ अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीण इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। विरोध कर्ताओं का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में लो-ग्रेड की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिसका हम विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा अगर अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया तो हम आगे कार्य नहीं होने देंगे ।

ग्रामीणों ने कहा अगर अच्छे सामग्रियों का प्रयोग नहीं होगा, तो हम आगे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे । इस दौरान सुकरीगढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर दो की वार्ड सदस्य वीणा देवी, समाजसेवी विनय ने कहा कि एस्टीमेट के अनुसार जिस प्रकार से नाली निर्माण का कार्य किया जाना चाहिए वैसा नही हो रही है, जिस कारण ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध कर रहे है और प्रशासन से इसकी जांच उपरांत कार्य करने की मांग कर रहे हैं।

ठेकेदार ने कहा यह विरोध नहीं कमीशन का मामला है

एक ओर जहां इस निर्माण कार्य में स्थानीय लोग घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस कार्य को कर रहे ठेकेदार ने विरोध करता हूं पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है

मुखिया ने कहा अनियमितता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

वही इस पूरे मामले पर सुकरिगड़ा के मुखिया माथुर महतो ने कहा की नाली के कार्यो में अगर अनियमितता बरती जा रही है तो उसकी जांच कर उसपर कार्यवाई की जाएगी साथ ही नाले को तोड़कर फिर से सही से बनवाया जाएगा।