Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

पतरातू डैम का फाटक खुला, नलकारी, दामोदर और भैरवी नदी की जलस्तर बढ़ेगी

डैम का जलस्तर1327.5 RL तक पहुंच चुका है, जबकि डैम की क्षमता 1332 RL तक ही है

रामगढ़: लगातार हो रहे बारिश से झारखंड के रामगढ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है । जिले के वरीय पदाधिकारियों ने खतरे को देखते हुए डैम के फाटक को खोलने का आदेश जारी किया है,

वही स्थिति को देखते हुए और भी फाटक खोले जाएंगे, आम जनता को डैम के फाटक खोलने की सूचना 24 घंटे पहले से ही लाउंस कर अलर्ट किया गया था, कि कल नदी के किनारे न जाय और न ही अपने जानवरो को नदी के किनारे जाने दे क्योकि कल डैम का फाटक खोला जाएगा, वही डैम के पास जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी।

पतरातू डैम का फाटक अगर और खुलता है तो नलकारी नदी, दामोदर नदी और भैरवी नदी की जलस्तर बढ़ते हुए नदी में उफान आ सकती है। जिले में इन नदियो के किनारे किनारे कई गांव बसे हुए है साथ ही कई एकड़ खेती योग्य भूमि में लगी फसल बर्बाद हो सकती है। नदी किनारे बसे गांव भी प्रभावित हो सकते है।

पतरातू डैम का जलस्तर1327.5 RL तक पहुंच चुका है , जबकि डैम की क्षमता 1332 RL तक ही है।