Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

फांसी के फंदे से लटकता मिला सीसीएल कर्मचारी का शव

सीसीएल रजरप्पा वाशरी में मंगलवार सुबह फांसी से लटकता हुआ एक कामगार का शव देखा गया. मृतक की पहचान परमानंद प्रसाद लगभग (53 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि परमानंद सोमवार रात्रि पाली दस बजे से सुबह छह बजे तक के लिए ड्यूटी में गये थे. इस बीच मंगलवार अहले सुबह पांच बजे कुछ कामगारों द्वारा इसके शव को फांसी से लटकते हुए देखा गया. इसके बाद घटना की सूचना प्रबंधन के अधिकारियों व पुलिस को दी गयी.

पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को उतारने लगी तो  कामगारों ने इसका जमकर विरोध किया और इसके आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर शव को उतारने नहीं दिया.यहां कामगार इसके आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे. लगभग 11:30 बजे प्रबंधन द्वारा 15 दिन के अंदर नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद शव को उतारने दिया गया. उधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परमानंद कैटेगरी छह इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था. वे गोपालगंज बिहार के रहने वाले थे.


कामगार की मृत्यु पर कई तरह की चर्चा की जा रही थी. लोगों का कहना था कि वह खुद फांसी लगाया या फिर इसकी हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. इससे पूर्व भी एक कामगार की मृत्यु वाशरी रेलवे लाइन के समीप संदेहास्पद स्थिति में हुई थी.

रजरप्पा से प्रिंस वर्मा की रिपोर्ट