Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh नप क्षेत्र के हेहल में 70 लाख के लागत की विवाह भवन का हुआ शिलान्यास

नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र के हेहल में दुर्गा मंदिर के समीप 70 लाख की लागत से विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शिलान्यास आज नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर किया गया।

मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि क्षेत्र में विवाह भवन बनने से लोगो को शादी विवाह करने में दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।साथ ही मनोज कुमार महतो ने कहा कि हमलोग योजना बनाकर विकास कार्यों को अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने काम कर रहे है। गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराने को लेकर हमलोग कृतसंकल्पित है।

साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लोगों को भी नगर परिषद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा,वार्ड पार्षद विनोद तिवारी,हरिरत्नम साहू,द्वारिका महतो,पूर्व मुखिया काशी देवी,विजय सिंह,गिरीशंकर महतो,हरीश बेदिया,मनोज कुमार,विनोद सिंह, मनोजसैनी,कुलदीप,रविन्द्र,उकेश्वर सिंह,महेंद्र सिंह,बालकेश्वर सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित थे