Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

आजसू छात्र संघ ने बाल गंगाधर तिलक व चंद्र शेखर आजाद को किया नमन

जयंती पर उनके आदर्शों को आत्मसात करनें का लिया संकल्प

रामगढ़: महान स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक की 164वीं और चंद्रशेखर आजाद की 114 जयंती को आजसू छात्र संघ ने विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में छात्र संघ प्रधान कार्यालय रामगढ़ में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर राजेश कुमार महतो ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक स्वंत्रता आंदोलन के नायक थे।

उनके कार्यशैली व नेतृत्वकला से प्रभावित होकर अनायास ही लोग उनसे जुड़ते गए।उनकी लोकप्रियता इस कदर दी थी उन्हें लोकमान्य की उपाधि दी गई।उनका दिया नारा स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है से समूचा देश ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आंदोलित हो गया।स्वंत्रता संग्राम में जान फूंक दी।वहीं चंद्रशेखर आजाद साहस ,वीरता और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे।वे सदैव हम युवाओं के आदर्श रहेंगे।

उनका अमर नारा आजाद थे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे सुषुप्त और बेजान लोगों में ऊर्जा देती है।महज चौदह वर्ष की उम्र में ही वे महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में कूद पड़े। युवा क्रांतिकारियों के साथ संगठन बना उन्होंने काकोरी कांड जैसे कई घटना को अंजाम देकर अंग्रेजों को नाकों चने चबवाने पर मजबूर कर दिया।

राजेश कुमार महतो ने कहा कि आज इन महान विभूतियों की जयंती पर हम सभी युवा को उनके कर्मों और बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर उनके सपनो के समाज को गढ़ना है ‌इस अवसर पर मुख्य रूप से विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अमित दास, करण कुमार,खेमलाल महतो,संतोष महतो,रामकुमार शर्मा,विकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।