Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh अनुबंध कर्मियों के राज्यव्यापी अवकाश से सरकारी कार्य हुआ बाधित

12 सूत्री मांगे पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन

रामगढ़: जेएसएलपीएस के अनुबंध कर्मियों द्वारा सामूहिक अवकाश से पूरे राज्य का काम हुआ बाधित, तीन दिवसीय हड़ताल से सरकार के कामों पर पड़ा असर।

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन संस्थान के अनुबंध कर्मियों ने तीन दिनों तक सामुहिक अवकाश ले लिया है। L7 और L8 के पद पर कार्यरत इन अनुबंध कर्मियों के राज्यव्यापी सामूहिक अवकाश से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धीमी पड़ गई है। इस सामूहिक अवकाश में पूरे राज्य के करीब एक हजार अनुबंध कर्मचारी शामिल हैं जो वर्तमान सरकार से गुहार लगा रहे हैं। दरअसल पिछली भाजपा की सरकार के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन सभी के वेतनमान में दो हज़ार रुपये सीधे तौर पर बढ़ाने की बात कही थी जिसको यह सरकार मानने को तैयार नही है। इन कर्मियों की 12 सूत्री मांगे हैं जिनमें आंध्र प्रदेश सरकार की तरह 60 वर्ष की आयु तक काम तथा बच्चों की शिक्षा सहित करोना काल में काम के दौरान मृत्यु होने पर दस लाख की मुआवजा राशि भी शामिल है।

इस मसले पर रामगढ़ जिले में कार्यरत जेएसएलपीएस के अनुबंध कर्मियों द्वारा गठित संस्था के अध्यक्ष सेक्रेटरी एवं कोषाध्यक्ष ने सामूहिक रूप से अपनी 12 सूत्री मांगों की एक प्रतिलिपि जिला प्रभारी को सौंपी। बाहर हाल इस पूरे विषय पर जेएसएलपीएस के जिला प्रभारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इंकार किया है। इस मुद्दे पर बात करते हुए इन कर्मियों के द्वारा गठित संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा दो हज़ार रुपये देने की बात कही गई थी जो अब तक नहीं मिली है और हमारी बातों को ऊपर के अधिकारियों तक नहीं पहुंचने दिया जाता है साथ ही 3 वर्षों के बाद मिलने वाली सुविधाओं से भी हमें वंचित रखा जाता है।

मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

मौके पर उपस्थित एक महिला अनुबंध कर्मी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान सभी कोई अपने घरों में रहकर ही काम कर रहे हैं जबकि हम लोगों को ग्राउंड स्तर पर घर-घर में जाकर काम करना पड़ रहा है क्योंकि प्रवासी मजदूरों के बीच जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराना पड़ रहा है।
सामूहिक अवकाश पर गए एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि हम लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को मजदूर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं अगर हमारे तीन दिवसीय राज्य व्यापी सामूहिक अवकाश को सरकार हल्के में लेती है तो भविष्य में हम और भी ज्यादा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।