Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

Ramgarh एआईएमआईएम के नगर सचिव गुलाम जिलानी व अजित प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया

राकीब खान को पतरातू प्रखंड अध्यक्ष का पदभार सौपा गया

रामगढ़: एआईएमआईएम रामगढ़ नगर कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष हामिद हाशमी व नगर अध्यक्ष शाहनवाज आलम के नेतृत्व में कई गयी। इस बैठक में कई विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई वहीं मुख्य था नगर कमेटी का विस्तार किया गया। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि
रांची से आए मजलिस के सदस्य दानिश रहमानी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ के आमिर हुसैन की मौजूदगी में नगर कमेटी के चयनित पदाधिकारियों की घोषणा की गई

जिसके तहत गुलाम जिलानी को नगर सचिव और अजित प्रसाद को नगर कोषाध्यक्ष व राकीब खान को पतरातू प्रखंड अध्यक्ष का पदभार सौपा गया। मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत मुख्य अतिथि के द्वारा माला पहना कर किया, नगर अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कमिटी के पदाधिकारियों पर उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि सभी पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। वही पार्टी के लोगों को जोड़ कर जनाधार बढ़ायेंगे। इस मौके पर रामगढ़ विधानसभा के युवा अध्यक्ष असद खान, जिला सचिव अफरीदी हुसैन व रामगढ़ जिला के कई कार्यकर्ता लोग मौजूद रहें ।