Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

Ramgarh राशन कार्ड धारियों से संबंधित आवश्यक सूचना

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों के चयन हेतु निर्धारित मानक

 समावेशन मानक (राशन कार्ड रखने हेतु योग्यता)

( a ) 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति जो भारत सरकार / राज्य सरकार / केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद् / उद्यम / प्रक्रम / उपक्रम / अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि / नगर निगम / नगर पर्षद / नगरपालिका / न्यास इत्यादि में नियोजित / सेवानिवृत न हों ।

( b ) सभी विधवा एवं परित्यक्ता जो भारत सरकार / राज्य सरकार / केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद / उद्यम / प्रक्रम / उपक्रम / अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि / नगर निगम / नगर पर्षद / नगरपालिका / न्यास इत्यादि में नियोजित / सेवानिवृत न हों ।

( c ) वैसे सभी निःशक्त व्यक्ति जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 या इससे अधिक हो जो भारत सरकार / राज्य सरकार / केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद् / उद्यम / प्रक्रम / उपक्रम / अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि / नगर निगम / नगर पर्षद / नगरपालिका / न्यास इत्यादि में नियोजित / सेवानिवृत न हों ।

( d ) सभी आदिम जनजाति के सदस्य जो भारत सरकार / राज्य सरकार / केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद् / उद्यम / प्रक्रम / उपक्रम / अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि / नगर निगम / नगर पर्षद / नगरपालिका / न्यास इत्यादि में नियोजित न हों ।

(e) कैंसर , एड्स , कुष्ठ एवं अन्य असाध्य रोगों से ग्रसित व्यक्ति भारत सरकार / राज्य सरकार / केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद / उद्यम / प्रक्रम / उपक्रम / अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि / नगर निगम / नगर पर्षद / नगरपालिका / न्यास इत्यादि में नियोजित / सेवानिवृत न हों ।

(f) सभी भिखारी एवं गृहविहिन व्यक्ति ।

उल्लेखित छ : ( 06 ) समावेशन मानकों(राशन कार्ड रखने हेतु योग्यता) के अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों के लिए निम्नलिखित वर्गों को भी शामिल किया जाता है :-

(क) कूड़ा चुनने वाला ( Rag Picker ) / झाड़ूकश ( Sweeper )

( ख ) निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक ( construction worker ) / राजमिस्त्री ( Mason ) / अकुशल श्रमिक ( Unskilled Labour ) / घरेलू श्रमिक ( Domestic worker ) / कुली एवं सिर पर बोझ उठाने वाले अन्य श्रमिक ( coolie and other head load worker ) / रिक्शाचालक ( Rickshaw Puller ) / ठेला चालक ( Thela Puller ) ।

( ग ) फूटपाथी दुकानदार ( street Vendor ) / फेरीवाला ( Hawker ) / छोटे स्थापना के अनुसेवक ( Peon in Small Establishment ) / सुरक्षा प्रहरी ( Security Guard ) / पेन्टर ( Painter ) / वेल्डर ( welder ) / बिजली मिस्त्री ( Electrician ) / मैकेनिक ( Mechanic ) / दर्जी ( Tailor ) / नलसाज ( Plumber ) / माली ( Mali ) / धोबी ( Washerman ) / मोची ( Cobbler )।

नोट : -समावेशन मानक(राशन कार्ड रखने हेतु योग्यता) के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों / परिवारों पर अपवर्जन मानक लागू नहीं होगा ।

अपवर्जन मानक( राशन कार्ड रखने हेतु अयोग्य)

( a ) परिवार का कोई भी सदस्य , भारत सरकार / राज्य सरकार / केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद / उद्यम / प्रक्रम / उपक्रम / अन्य स्वायत निकास जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि / नगर निगम / नगर पर्षद / नगरपालिका / न्यास इत्यादि में नियाजित हो , अथवा ;

( b ) परिवार का कोई सदस्य , आयकर / सेवा कर / व्यावसायिक कर देते हैं , अथवा ;

( c ) परिवार के पास पाँच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि अथवा दस एकड़ से अधिक भूमि है , अथवा ;

( d ) परिवार के किसी सदस्य के नाम से चार पहिया मोटर वाहन है , अथवा ;

( e ) परिवार का कोई सदस्य , सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी या संचालक हैं . अथवा ;

( f ) वैसे परिवार के पास रेफ्रिजेटर / एयर कंडिशनर / वॉशींग मशीन है , अथवा ;

( g ) वैसे परिवार के पास कमरों में पक्की दिवारें तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरो का मकान है , अथवा ;

( h ) वैसे परिवार के पास मशीन चालित चार पहिये वाले कृषि उपकरण ( ट्रैक्टर इत्यादि ) हैं ।