Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Chitarpur कार सवार ने तीन बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

बोकारो निवासी उत्तम कुमार की घटनास्थल पर ही हुई मौत

रामगढ़- बोकारो राजमार्ग संख्या-23 स्थित चितरपुर के मुरूबंदा तालाब के पास रविवार को एक कार ने तीन बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में दो महिला एवं दो पुरुष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रामगढ़ की ओर से तेज गति में आ रहे कार सवार ने सबसे पहले सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक को गलत दिशा में आकर जोरदार टक्कर मारा । जिसमें बाइक सवार गोला के बरियातू निवासी फलेंद्र महतो किसी तरह बच गया। लेकिन उसके साथ बाइक पर सवार कृष्ण कुंदन कुमार घायल हो गया।

इसके बाद कार ने एक पल्सर व बुलेट सवार को भी रौंद दिया। जिसमें बुलेट सवार बोकारो के निवासी 38 वर्षीय उत्तम कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बुलेट पर सवार उत्तम की पत्नी बालिका देवी तथा पल्सर सवार गोला के रायपुरा निवासी लतीफ अंसारी व उसकी पत्नी ताहिरा परवीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक अभय कृष्ण गिरी व सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, कार चालक बिहार निवासी राजेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि कार पर सवार अन्य लोग वहां से भागने में सफल रहे। इस भीषण दुर्घटना में कार सहित दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटनाग्रस्त कार में शराब की कई बोतलें भी पाई गई। रजरप्पा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।