Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

Ramgarh उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक

रामगढ़: शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा की अध्यक्षता में नीति आयोग (टीएडीपी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा हर माह आकांक्षी जिलों के संबंध में जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर विभागवार चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नीति आयोग द्वारा निर्धारित किए गए सभी 49 सूचकांकों पर विभागवार समीक्षा की गयी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जन्म के वक्त बच्चों का वजन, टीकाकरण आदि के कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमित अंतराल पर सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करने एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया। कृषि संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से लघु सिचाई, सॉइल कंजर्वेशन सहित अन्य मामलों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित सक्सेस स्टोरी तैयार करने एवं उसे अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी से जिले के अलग-अलग पंचायत भवनों में उपलब्ध इंटरनेट कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को सभी पंचायत भवनों में शत प्रतिशत इंटरनेट सेवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीडी आत्मा, डीपीएम हेल्थ, डीपीएम जेएसएलपीएस, एडीएफ नीति आयोग, प्रबंधक ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन सहित अन्य उपस्थित थे।