Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक

रामगढ़: शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा की अध्यक्षता में नीति आयोग (टीएडीपी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा हर माह आकांक्षी जिलों के संबंध में जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर विभागवार चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नीति आयोग द्वारा निर्धारित किए गए सभी 49 सूचकांकों पर विभागवार समीक्षा की गयी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जन्म के वक्त बच्चों का वजन, टीकाकरण आदि के कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमित अंतराल पर सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करने एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया। कृषि संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से लघु सिचाई, सॉइल कंजर्वेशन सहित अन्य मामलों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित सक्सेस स्टोरी तैयार करने एवं उसे अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी से जिले के अलग-अलग पंचायत भवनों में उपलब्ध इंटरनेट कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को सभी पंचायत भवनों में शत प्रतिशत इंटरनेट सेवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीडी आत्मा, डीपीएम हेल्थ, डीपीएम जेएसएलपीएस, एडीएफ नीति आयोग, प्रबंधक ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन सहित अन्य उपस्थित थे।