Dulmi: डीजल और पेट्रोल के मुल्य वृद्धि के खिलाफ विधायक ममता देवी ने दिया साकेतिक धरना
पेट्रोल डीजल के दाम मे बढोतरी कर केन्द्र सरकार जनता का कमर तोड रही है : ममता देवी
दुलमी: डीजल और पेट्रोल में अप्रत्याशित मुल्य वृद्धि के खिलाफ दुलमी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय साकेतिक धरना का आयोजन किया। धरना प्रदर्शन कि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मटू करमाली संचालन रविकांत कुमार ने किया। धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौपा गया ।
धरना प्रर्दशन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक ममता देवी ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए, जो कांग्रेस की सरकार में मामूली रूप से मूल्य वृद्धि होती थी तो पूरा नेता लोग पूरे प्रदेश को सर पर उठा लेते थे और पूरे देश में सड़क पर उतर कर विरोध करते थे । इस मौके पर महेंद्र ओहदार, लिलेशवर महतो, सराफत, सुमित कुमार, फुलचंद, पुनित महतो, रामघृत महतो, उतम महतो, करमू कुमार, शत्रुजय करमाली, अजय भोक्ता, बंटी कुमार, सिकेनद महतो, विकाशराम महतो, ईमाम अंसारी, आरिफ अंसारी, ताहिर अंसारी, बुधेशवर महतो, हेमंत महतो, जनार्दन मानकी, रोहित महतो, सजंय कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे।