Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh विदेश से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

तलाक मामले पर रजरप्पा पुलिस आई हरकत में

चितरपुर: देश मे मुस्लिम महिलाओं के लिये तीन तलाक पर बने सख्त कानून का ख़ौफ़ एक बार फिर बेअसर होता नजर आया, जहां एक मुस्लिम युवक बेख़ौफ़ होकर सऊदी अरब से फोन के जरिये झारखंड के रामगढ जिले में रहने वाली अपनी पत्नी को तीन तलाक  दे दिया।

रामगढ़ जिले की चितरपुर की रहने वाली पीड़ित महिला को उसके पति जाहिद अख्तर ने सऊदी अरब से फोन के जरिए तीन तलाक दे दिया । तलाक होने के बाद पीड़िता अपने पति के खिलाफ रजरप्पा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। महिला और जाहिद अख्तर दोनों रामगढ जिले की  चितरपुर गांव के रहने वाले है, इन दोनों की निकाह 9 दिसम्बर 2016 को हुई थी । निकाह के बाद साल डेढ साल तक सबकुछ ठीक ठाक रहा इस दौरान पीड़ित महिला को एक लड़का भी हुआ।


पीड़ित के पति जाहिद काम करने के लिये सऊदी अरब चला गया इस बीच फरहाना के ससुराल वाले फरहाना से अपने मायके से दहेज के मोटी रकम लाने की डिमांड करने लगे । ससुराल वालों की डिमांड पूरी नही कर पाने पर पीड़िता को उनलोग ने प्रताड़ित करना शुरू दिया । इस मामले में पीड़ित का पति भी उसके पक्ष में नही था और इस मामले में वह अपनी मां की ही समर्थन करता था।

मायके वाले से रुपए की मांग करते थे अन्यथा तलाक देने की धमकी देते थे : पीड़ित

पीड़िता के अनुसार शादी के कुछ दिनों के बाद से ही मेरी सास , भैंसुर , गोतनी द्वारा पति पर दबाव बनाकर मेरे साथ मारपीट कर तलाक देने की बात कहते थे। जिसपर मेरे रिश्तेदारों द्वारा उन्हें काफी समझाया भी गया, परंतु उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ा। मेरे पति भी कई बार बाहर जाने के नाम पर मायके वालों से दो लाख रुपए की मांग करते थे, अन्यथा तलाक देने की धमकी देते रहे। पीड़िता ने बताया कि 16 फरवरी को जाहिद ने पहली बार तीन तलाक बोला और दूसरी बार सऊदी अरब जाने के बाद फोन पर तीन तलाक बोला।

तलाक मामले पर रजरप्पा पुलिस हरकत में आई

पीड़ित महिला देश के प्रधानमंत्री से भी निवेदन करने की बात करती है, वह कहती है तीन तलाक पर कानून बना फिर भी पुरुष लोग हमलोग पर अत्याचार कर रहे हैं  ।  इस तलाक मामले को लेकर अब रजरप्पा पुलिस भी हरकत में आ गई है, रजरप्पा थाना के इंपेक्टर विनोद मुर्मू ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपने पति जाहिद अख्तर पर तीन तलाक का केस की इस मामले में जाहिद अख्तर पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।